मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के बीच सादगी से मनाई गई ईद, अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात

इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार प्रशासन द्वारा सादगी के साथ ईद मनाने की अपील की गई है. इसी के चलते जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र कहलाए जाने वाले मुंबई बाजार, चंदननगर, लोहार पट्टी व सदर बाजार में पुलिस सुबह से ही चाक-चौबंद है.

Eid celebrated between corona infection in Indore
कोरोना संक्रमण के बीच मनाई गई ईद

By

Published : May 25, 2020, 3:04 PM IST

इंदौर।आज पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया दा रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार प्रशासन द्वारा सादगी के साथ ईद मनाने की अपील की गई है. इसी के चलते जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र कहलाए जाने वाले मुंबई बाजार, चंदननगर, लोहार पट्टी व सदर बाजार में पुलिस सुबह से ही चाक-चौबंद है. जिससे कहीं भी लॉकडाउन का उल्लंघन न होने पाए और त्यौहार मनाने के साथ ही कोरोना से लड़ाई भी लड़ी जा सके.

लॉक डाउन के दौरान जहां जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज से घर में ही ईद की इबादत करने की अपील की है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही पुलिस के जवान तैनात हो गए थे. बात करें जिले के लोहार पट्टी की तो यहां पर भी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवाया गया. ईद के त्यौहार को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जो लगातार क्षेत्र में घूमकर लॉक डाउन का पालन करते हुए ईद का त्यौहार शांति से मनवा रही थी.

बता दें कि यह पहला मौका है, जब ईद में इतनी सादगी के साथ मनाया जा रहा है. वहीं जिले में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक जवानों की फोर्स तैनात किया गया है. जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details