इंदौर(indore)। ईडी ने निगम के बेलदार रहे मोहम्मद असलम खान पर बड़ी कार्रवाई की है . निगम के भ्रष्ट अधिकारी असलम खान और उनकी पत्नी की ईडी ने करीब 5 करोड़ की संपत्ति अटैच की है . बता दें कि अगस्त 2018 में 18 हजार की सैलेरी पाने वाले निगम के बेलदार के यहां ईडी ने छापेमार कार्रवाई की थी जिसमें सोना.चांदी सहित करोड़ की संपत्ति मिली थी.
ईडी ने निगम के बेलदार की करीब 5 करोड़ की संपत्ति की अटैच
ईडी ने इंदौर नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है . ईडी ने निगम के बेलदार और उनकी पत्नी की करीब 5 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. जिसमें जमीन, सोना और गाड़ी सहित लाखो की नकदी जब्त की है. लोकायुक्त ने कार्रवाई में बेहिसाब संपत्ति जब्त की है.आज के बाजार भाव के हिसाब से संपत्ति की मौजूदा कीमत इससे कई गुना ज्यादा है. ईडी के अधिकारियों ने कहा खान ने इंदौर नगर निगम में काम करते हुए भ्रष्टाचार से काले धन के रूप करोड़ की संपत्ति अर्जित की.
अगस्त 2018 में की थी ईडी ने कार्रवाई