मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने यात्रियों की मांग पर फिर बढ़ाई महू से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि

इंदौर-महू स्टेशन से चलाई गई प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन का समय आठ हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. विशेष तौर पर चलाई गई इस ट्रेन की मांग और यात्रियों में हुए इजाफे की वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया गया है.

महू से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी

By

Published : Sep 29, 2019, 5:58 PM IST

इंदौर। पश्चिम रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाती है .इसी के चलते पश्चिम रेलवे ने महू से इलाहाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन शुरू की थी. यह विशेष ट्रेन यात्रियों की विशेष मांग पर शुरू की गई थी. लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ने से अब इस ट्रेन को आगामी आठ हफ्ते और चलाया जाएगा.

महू से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी

महू और इंदौर स्टेशन से प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए चलाई विशेष ट्रेन को पहले 16 और फिर आठ हफ्तों के लिए चलाया गया था. वहीं यात्रियों की इस ट्रेन के लिए लगातार मांग को देखते हुए अब इस ट्रेन को आने वाले आठ हफ्तों के लिए और बढ़ाया गया है.

इंदौर से पूर्वी क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से काफी सुविधा होगी. प्रयागराज जाने वाली इस ट्रेन से करीब एक बार में 400 से अधिक यात्री सफर कर सकते हैं. हालांकि यह ट्रेन विशेष तौर पर चलाई गई थी, पर लगातार यात्रियों की मांग और सफर करने वाले यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details