इंदौर। डीआरआई की टीम इंदौर में लगातार छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर डीआरआई की टीम ने इंदौर में कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की है. जिसका खुलासा आने वाले समय में डीआरआई की टीम कर सकती है. वहीं इस बार की कार्रवाई में चीन का कनेक्शन भी सामने आ रहा है, लेकिन डीआरआई की टीम अभी छापामार कार्रवाई में व्यस्त है और जल्द ही पूरे मामले में खुलासा भी कर सकती है.
डीआरआई की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं. डीआरआई की टीम ने इंदौर के एमजी रोड स्थित एक कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा था और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए.
वहीं संभावना ये भी बताई जा रही है कि चीन से इंदौर के बीच चल रहे इंटरनेशनल हवाला रैकेट का खुलासा डीआरआई की टीम के द्वारा किया जा सकता है. वहीं डीआरआई की टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इंदौर के कुछ व्यापारी बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, खिलौने, कपड़े व अन्य सामान ला रहे हैं, लेकिन उसका पेमेंट हवाला के माध्यम से कर रहे हैं. तकरीबन 100 करोड़ रुपए का इंदौर के व्यापारी हवाला के माध्यम से चीन को पैसा पहुंचा रहे हैं.
इसी सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने इंदौर के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में डीआरआई किस तरह के खुलासे करती है, लेकिन अभी संभावना तो यही व्यक्त की जा रही है कि इंदौर व चीन के बीच इंटरनेशनल हवाला रैकेट की धरपकड़ इस बार डीआरआई की टीम ने की है और बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी जब्त किए हैं.