मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में अचानक बंद हुआ इंदौर का ये स्कूल, छात्रों और अभिभावकों की बड़ी परेशानी

कोरोना काल के चलते एक स्कूल की आर्थिक हालत खराब हो गई और स्कूल प्रबंधन ने उसे बंद करने का फैसला लिया है. लिहाजा अब छात्रों और पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

digambar-school-closed
कोरोना काल में अचानक बंद हुआ स्कूल

By

Published : Sep 1, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 12:14 PM IST

इंदौर। तीर्थांजलि एजुकेशनल सोसायटी ने 1978 से माणिकबाग क्षेत्र में संचालित दिगंबर स्कूल को अचानक बंद करने का निर्णय लिया है. प्रबंधन ने पालकों को इसकी सूचना पत्र के जरिए दी है. इस निर्णय से यहां के छात्र और पालक परेशान हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधन ने पालकों को छात्रों का ट्रांसफर सर्टिफेकट ले जाने के लिए नोटिस लगा दिया है. वहीं पालकों के विरोध प्रदर्शन के अंदेशा के चलते यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

कोरोना काल में अचानक बंद हुआ स्कूल

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल एमपी बोर्ड का है और यहां लगातार छात्र कम हो रहे हैं. इससे स्कूल चलाना कठिन हो गया है. जून में स्कूल बंद करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया था. कई पालकों ने पिछले सत्र की फीस भी नहीं दी है. लिहाजा स्कूल को बंद करना पड़ रहा है.

आरटीई छात्रों की शिक्षा का सवाल

स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय से यहां के 275 छात्र और उनके पालक परेशान हो रहे हैं. इस स्कूल में आरटीई में 125 छात्र पढ़ते हैं. सवाल बड़ा है कि शासन की योजना के तहत निशुल्क पढ़ाई कर रहे ये छात्र अब कहां जाएंगे.

Last Updated : Sep 1, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details