इंदौर। तीर्थांजलि एजुकेशनल सोसायटी ने 1978 से माणिकबाग क्षेत्र में संचालित दिगंबर स्कूल को अचानक बंद करने का निर्णय लिया है. प्रबंधन ने पालकों को इसकी सूचना पत्र के जरिए दी है. इस निर्णय से यहां के छात्र और पालक परेशान हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधन ने पालकों को छात्रों का ट्रांसफर सर्टिफेकट ले जाने के लिए नोटिस लगा दिया है. वहीं पालकों के विरोध प्रदर्शन के अंदेशा के चलते यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल एमपी बोर्ड का है और यहां लगातार छात्र कम हो रहे हैं. इससे स्कूल चलाना कठिन हो गया है. जून में स्कूल बंद करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया था. कई पालकों ने पिछले सत्र की फीस भी नहीं दी है. लिहाजा स्कूल को बंद करना पड़ रहा है.