मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में Phd के लिए DET Exam 19 अप्रैल को, 44 विषयों के लिए 12 सौ सीटें - डीएवीवी में पीएचडी के लिए एग्जाम

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) द्वारा पीएचडी में प्रवेश के लिए डीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा 19 अप्रैल को 44 विषयों के करीब 12 सौ से अधिक सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. (DET Exam for Phd in DAVV)

DET Exam for Phd in DAVV
डीएवीवी में डीईटी परीक्षा

By

Published : Apr 1, 2022, 2:04 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा के अनुसार लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय द्वारा डीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की करीब 1200 सीटों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को किया जा रहा है. अब तक 5500 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. यह आवेदन संख्या पूर्व में आयोजित की गई परीक्षा की आवेदन संख्या से अधिक है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 28 मार्च पंजीयन की अंतिम तिथि रखी गई है.

इंदौर में विभिन्न स्थलों पर बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र :डीईटी परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. डीईटी की परीक्षा में प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के भी छात्र शामिल होंगे. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. परीक्षा केंद्र केवल इंदौर शहर में ही बनाए जाएंगे. अब तक विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 5500 से अधिक छात्रों द्वारा पंजीयन कराया गया है.

MP में तीसरी संतान पैदा होने पर 1000 शिक्षकों को नोटिस, नौकरी के लिए होंगे अपात्र

6000 आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद :रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार अब तक करीब 5500 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. आवेदन के अंतिम समय तक करीब 6000 आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है. आवेदनों की संख्या को देखते हुए परीक्षा की तैयारियां की जा रही हैं. परीक्षा पूर्व में निर्धारित 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसे देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र बनाने और अन्य व्यवस्थाओं का निर्धारण किया जा रहा है. (DET Exam for Phd in DAVV)

ABOUT THE AUTHOR

...view details