इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा के अनुसार लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय द्वारा डीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की करीब 1200 सीटों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को किया जा रहा है. अब तक 5500 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. यह आवेदन संख्या पूर्व में आयोजित की गई परीक्षा की आवेदन संख्या से अधिक है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 28 मार्च पंजीयन की अंतिम तिथि रखी गई है.
इंदौर में विभिन्न स्थलों पर बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र :डीईटी परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. डीईटी की परीक्षा में प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के भी छात्र शामिल होंगे. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. परीक्षा केंद्र केवल इंदौर शहर में ही बनाए जाएंगे. अब तक विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 5500 से अधिक छात्रों द्वारा पंजीयन कराया गया है.