मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ को इंदौर में बैन करने की मांग, कार्रवाई के लिए IG को सौंपा ज्ञापन

इंदौर के नगर अध्यक्ष सहित बीजेपी के कई नेताओं ने आईजी को कमलनाथ पर कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.

कार्रवाई के लिए IG को सौंपा ज्ञापन
कार्रवाई के लिए IG को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 23, 2021, 8:05 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों मीडिया को कोरोना को लेकर कर एक बयान दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को इंडियन कोविड वायरस बताया, उसको लेकर प्रदेश भर में उनके खिलाफ बीजेपी नेता लामबंद हो गए हैं. बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए संबंधित थानों पर शिकायत भी की है. इसी कड़ी में इंदौर के नगर अध्यक्ष सहित बीजेपी के कई नेताओं ने आईजी को कमलनाथ पर कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

आईजी को सौंपा ज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना वायरस को इंडियन कोविड बताने पर प्रदेश भर में बीजेपी नेताओं के खिलाफ लामबंद हो गए और मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में उनके खिलाफ थानों पर शिकायत दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इंदौर के आईजी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी के नगर अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने आईजी हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा है. फिलहाल इस दौरान आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने ज्ञापन को लेकर जांच की बात कही है.

कमलनाथ के बयान का विरोध

बता दें कमलनाथ ने उज्जैन दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए कोरोना के नए वेरिएंट को इंडियन कोरोना वेरियंट बताया था. उसको लेकर ही बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर हमला करते हुए इसे देशद्रोह की श्रेणी का मानते हुए कमलनाथ पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी का आरोप है कि कमलनाथ ने जिस तरह से बयान दिया उसके बाद विश्व भर में भारत की छवि खराब हो रही है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

कमलनाथ पर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे बीजेपी नेता, थाना प्रभारी को दिया आवेदन

कमलनाथ को इंदौर में बैन करें

वहीं ज्ञापन सौंपने पहुंचे बीजेपी नेता ने आईजी को ज्ञापन सौंपकर कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग की. इसी दौरान बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से कमलनाथ ने बयान दिया है, उससे विश्व भर में भारत की छवि खराब हो रही है. गौरव रणदिवे ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले को इंदौर में बैन कर देना चाहिए. उन्हें इंदौर में नहीं आने देने चाहिए.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

इंदौर में जिस तरह से कोरोना महामारी फैल रही है उसको देखते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों पर भी बैन लगाया हुआ है. लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेताओं ने आज लामबंद होकर आईजी को ज्ञापन सौंपा इस दौरान बीजेपी नेताओं ने जमकर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई. करीब 10 से ज्यादा बीजेपी नेता आईजी कार्यालय पर पहुंचे और आईजी कक्ष में जाकर आईजी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक, नगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details