भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों मीडिया को कोरोना को लेकर कर एक बयान दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को इंडियन कोविड वायरस बताया, उसको लेकर प्रदेश भर में उनके खिलाफ बीजेपी नेता लामबंद हो गए हैं. बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए संबंधित थानों पर शिकायत भी की है. इसी कड़ी में इंदौर के नगर अध्यक्ष सहित बीजेपी के कई नेताओं ने आईजी को कमलनाथ पर कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.
आईजी को सौंपा ज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना वायरस को इंडियन कोविड बताने पर प्रदेश भर में बीजेपी नेताओं के खिलाफ लामबंद हो गए और मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में उनके खिलाफ थानों पर शिकायत दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इंदौर के आईजी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी के नगर अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने आईजी हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा है. फिलहाल इस दौरान आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने ज्ञापन को लेकर जांच की बात कही है.
कमलनाथ के बयान का विरोध
बता दें कमलनाथ ने उज्जैन दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए कोरोना के नए वेरिएंट को इंडियन कोरोना वेरियंट बताया था. उसको लेकर ही बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर हमला करते हुए इसे देशद्रोह की श्रेणी का मानते हुए कमलनाथ पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी का आरोप है कि कमलनाथ ने जिस तरह से बयान दिया उसके बाद विश्व भर में भारत की छवि खराब हो रही है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.