इंदौर। कोरोना काल में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर काफी असर पड़ा है. लॉकडाउन के चलते सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. लेकिन इन दिनों अब तक महाविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य नहीं शुरू किया गया है. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही है. जहां अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय शैक्षणिक कार्य शुरू करने पर विचार कर रहा है.
DAVV कर रहा कक्षाओं के संचालन पर विचार, जल्द लिया जा सकता है फैसला - कुलपति रेणु जैन का बयान
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय शैक्षणिक कार्य शुरू करने पर विचार कर रहा है. विश्वविद्यालय की समिति के फैसला लेने के बाद जल्द ही कक्षाओं का संचालन शुरू किया जा सकता है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा तक्षशिला परिसर में यूटीडी विभागों में विभिन्न कोर्सों का संचालन किया जाता है. मौजूदा समय में यहां शैक्षणिक कार्य बंद है. शहर में सामान्य होते हालातों को देखते हुए कुलपति रेणु जैन द्वारा परिसर में शैक्षणिक कार्य शुरू करने पर विचार करने की बात कही जा रही है. कुलपति रेणु जैन का कहना है कि वर्तमान में शहर में कोरोना महामारी के हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में शिक्षण कार्य शुरू किया जा सकता है, जिस पर जल्द फैसला लिया जाएगा.
विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के विभिन्न विभागों में संचालित किए जाने वाले कोर्स में करीब 12 हजार से अधिक छात्र अध्ययन करते हैं. कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों शुरू किया जाएगा. कुलपति रेनू जैन का कहना है कि क्लास रूम के अंदर जो पढ़ाई की जाती है उससे छात्रों का चौतरफा विकास होता है. ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई किया जाना केवल एक विकल्प है. जिसे लगातार जारी रखना छात्रों के हित में नहीं है. हालांकि कक्षाओं के संचालन को लेकर विश्वविद्यालय की समिति द्वारा फैसला लिया जाएगा.