इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (devi ahilya vishwa vidyalaya) द्वारा आयोजित सीईटी यानि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (common entrance test) परीक्षा की तैयारियां की जा रही है. हर साल होने वाली सीईटी के माध्यम से अलग-अलग विभागों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाती है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी.
ऑनलाइन आयोजित होगी सीईटी परीक्षा
कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयारी की जा रही है. यह परीक्षा एमपी ऑनलाइन (mp online) के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी. इसके लिए जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. यह परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जा सकती है.
दुसरे राज्यों में भी बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीईटी परीक्षा (cet exam 2021) के लिए एमपी के साथ-साथ प्रदेश के बाहर भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. फिलहाल विश्वविद्यालय द्वारा जिन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं उनकी चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है. जल्द ही शहरों की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी. यह परीक्षा केंद्र छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जा रहे हैं. इस वर्ष मध्यप्रदेश में करीब 25 परीक्षा केंद्र (exam centers) और प्रदेश के बाहर करीब 15 परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं.
DAVV CET : ऑनलाइन होगी CET की परीक्षा, दूसरे राज्यों में भी होंगे परीक्षा केन्द्र
साल 2021 में (DAVV)डीएवीवी की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET )परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी. जो जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले हफ्ते में प्रस्तावित है. इसके लिए प्रदेश में 25 और प्रदेश के बाहर करीब 15 परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं.
15 जून के बाद devi ahilya vishwavidyalaya में UG-PG की होंगी परीक्षाएं, 1 महीने में भीतर रिजल्ट
कोविड नियमों के अंतर्गत होगी परीक्षा
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी परीक्षा की तैयारी की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर विशेष तौर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. वही परीक्षा केंद्रों का निर्माण छात्रों की सुविधा अनुसार किया जा रहा है. ताकि छात्रों को लंबी दूरी का सफर तय ना करना पड़े और आसपास के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा में शामिल हो सके. वहीं जिस जगह पर ज्यादा संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं वहां एक से अधिक परीक्षा केंद्र भी बनाए जाएंगे.