मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

19 जनवरी को इंदौर में होगा 'साइक्लोथॉन' का आयोजन, साइकिलिंग कर पर्यावरण बचाने की पहल

इंदौर। शहर को स्वच्छ और हराभरा बनाए रखने के लिए साइकिलिंग को प्रमोट किया जा रहा है. 19 जनवरी को साइक्लोथॉन नाम से साइकिलिंग का आयोजन किया जाएगा. इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इसकी शुरूआत कर दी है. साइकिल चलाने से लोगों का स्वास्थ्य और पर्यावरण को भी फायदा होगा.

Cycling will be organized in Indore
इंदौर में होगा साइकिलिंग का आयोजन

By

Published : Jan 11, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 3:41 PM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब साइकिलिंग को लगातार प्रमोट किया जा रहा है. इसी क्रम में 19 जनवरी को फिर ऐतिहासिक साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा. अधिक संख्या में साइकिलिंग करने वाले लोग अपनी साइकिल के साथ सड़कों पर उतरेंगे.

इंदौर में होगा साइकिलिंग का आयोजन

सायक्लोथॉन की रिहर्सल भी शुरू हो गई है, जिसकी शुरुआत इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र क्रमांक 2 की सड़कों पर साइकिलिंग करके की. इस दौरान उनके साथ संस्था महादेव से जुड़े कार्यकर्ता और भाजपा नेता थे. बीते 2 सालों से साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रमुख भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में साइक्लोट्रॉन के आयोजन हो चुके हैं.

इंदौर फिर से स्वच्छता में चौका लगाने की तैयारी में है. साइक्लोथॉन के जरिए शहर के प्रदूषण को बेहतर बनाने के लिए अवेयरनेस कैंपेन को प्रमोट करने की तैयारी हो रही है. बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए साइकिल को प्रमोट करना आयोजन का मकसद है, ताकि हरियाली बची रहे.

Last Updated : Jan 11, 2020, 3:41 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details