मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में छात्रों को दिया जाएगा ड्रामा का प्रशिक्षण, ओपन थिएटर का भी होगा निर्माण - indore news

कला को बढ़ावा देने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ड्रामा और अन्य विधाओं के लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स नए सत्र से शुरू किए जाएंगे.

drama classes
ड्रामा का प्रशिक्षण

By

Published : Dec 27, 2019, 6:09 PM IST

इंदौर। अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ थिएटर और दूसरी विधाओं के लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शुरू करने की कवायद की जा रही है.

ड्रामा का प्रशिक्षण
कला को को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को नाटक में प्रशिक्षित किए जाने के लिए एक साल और दो साल की अवधि के पाठ्यक्रम को महाविद्यालय में शुरू किया जाएगा. छात्रों को ड्रामा के सिद्धांत और प्रायोगिक दोनों रूप से शिक्षण दिया जाएगा. नाटकों के विभिन्न अंग और रूप में परंपरागत विधाओं के साथ-साथ कलाकारों को पारंगत बनाने के लिए उन्हें शिक्षा दी जाएगी. वहीं उनकी कला को निखारने के लिए ओपन थिएटर का भी निर्माण किया जाएगा. महाविद्यालय में इस काम के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है.महाविद्यालय की प्राचार्य वंदना अग्निहोत्री ने बताया कि बच्चों को सुविधा देने और आसपास के कलाकारों की कला को निखारने के साथ-साथ उनकी कला को प्रमाणित करने के लिए ये कोर्स शुरू किया जाएगा. आने वाले शिक्षा सत्र से इस कोर्स की शुरुआत महाविद्यालय में की जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details