मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक की महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी - युवक की महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक ने थाना प्रभारी के साथ जमकर बदसलूकी की. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत मामला दर्ज किया है.

Misbehavior of corporation employee
निगम कर्मचारी की बदसलूकी

By

Published : Feb 15, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 6:43 PM IST

इंदौर।निगम कर्मचारियों की बदसलूकी के कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी जब क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी उसी वक्त उन्होंने एक युवक को रोका जो खुद को निगम का कर्मचारी बता रहा था उसने थाना प्रभारी के साथ जमकर बदसलूकी की. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डीआईजी के आदेश पर इंदौर शहर के थाना प्रभारी देर रात तक अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था और खुद थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी वाहन चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने इंदौर नगर निगम की टी-शर्ट पहने एक युवक धीरज पाटिल को रोका तो वह महिला थाना प्रभारी पर ही बिखर गया और उसने जमकर थाना प्रभारी को खरी-खोटी सुनाई. इसी के साथ युवक की बदतमीजी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह महिला अधिकारी के साथ जमकर बदसलूकी कर रहा है.

महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी करता युवक

शहर शहर कितने दरिंदे !

अभद्र भाषा का उपयोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक महिला अधिकारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था और उसने शराब के नशे में ही महिला अधिकारी के साथ बदतमीजी की. जिस पर पुलिस ने उस पर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई की है. फिलहाल इस पूरे मामले में राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने निगम अधिकारी को भी सूचना दी है और अब आने वाले समय में युवक के खिलाफ कई तरह की ओर भी कार्रवाई की जा सकती है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details