मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की चुनौती नहीं हो रही कम, कोरोना संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में मचाया उत्पात - इंदौर न्यूज

इंदौर के निजी अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीज ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सामने आया है. फिलहाल मरीज की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है.

The patient created a ruckus
मरीज ने मचाया हंगामा

By

Published : Apr 17, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 4:14 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच डॉक्टरों की चुनौती कम होने के नाम नहीं ले रही है. डॉक्टरों को अब कोरोना मरीजों का इलाज करने में काफी मुश्किलों का समान करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो इंदौर के एक निजी अस्पताल से सामने आया है. जिसमें एक कोरोना संदिग्ध हंगामा मचाते दिख रहा है.

मरीज ने मचाया हंगामा

वीडियो इंदौर के एक निजी अस्पताल का है. बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध मरीज को तीन दिन पहले इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन वह आईसीयू से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा. जैसे की इसकी सूचना डॉक्टरों को लगी तो उन्होंने संदिग्ध मरीज को पड़कर वापस भर्ती किया. इस दौरान मरीज ने खूब हंगामा किया. हालांकि अभी संदिग्ध मरीज की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है.

इंदौर में कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 842 हो गया है.अब तक कुल 47 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 159 लोगों को संभावित मानकर कोरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती अन्य 15 मरीजों की हालत गंभीर है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details