इंदौर। शहर के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब कोरोना फैल रहा है. हाल ही में सांवेर तहसील के बड़ोदिया खान गांव में 19 लोगों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. सभी संक्रमित लोग एक ही परिवार के हैं. फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी को इंदौर के MRTV हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया है. वहीं अन्य लोगों को भी क्वारेंटाइन किया गया है.
इंदौर के बड़ोदिया खान गांव में फैला कोरोना संक्रमण, एक ही परिवार के 19 लोग संक्रमित - Social Distancing
इंदौर के बड़ोदिया खान गांव में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इंदौर से जन्मदिन पार्टी में पहुंची एक संक्रमित महिला की वजह से लोगों में वायरस फैल गया, जिसके बाद सभी को हॉस्पिटल में क्वारेंटाइन कर दिया गया है.
दरअसल इंदौर से एक कोरोना संक्रमित महिला सांवेर के बड़ोदिया खान गांव में रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी में गई थी. जन्मदिन के प्रोग्राम में पास के 304 गांव के लोग भी जुटे थे. गांव में जब लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जांच के बाद 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के MRTV अस्पताल भेजा गया है.
सांवेर के डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित परिवार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, जिस वजह से संक्रमण फैला है. हालांकि परिवार के संपर्क में आए रिश्तेदार और अन्य गांव के लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है. सांवेर के डॉक्टर ने बताया कि गांव के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिस वजह से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है.