इंदौर। इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन के साथ ही सरकार भी चिंता में है. यही कारण है कि अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सीधे इंदौर के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के केस इंदौर में ही सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से चर्चा की इस चर्चा के बाद फैसला लिया, कि इंदौर शहर में संक्रमण को देखते हुए आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों और पर्व में किसी भी तरह की भीड़ को इकट्ठा नहीं करने दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से की चर्चा - इंदौर में संक्रमण की दर सबसे अधिक
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में संक्रमण की दर सबसे अधिक 27% बनी हुई है. इसे देखते हुए अब इंदौर शहर में कई प्रकार के प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं. वहीं होली के पर्व को लेकर भी इंदौर शहर में कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह अपने घरों में ही होली का पर्व मनाएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
'लॉकडाउन' लगाने से पहले संभल जाएं लोग, बरतें विशेष सावधानियां- प्रभुराम चौधरी
- टूटेगी सालों पुरानी परंपरा
इंदौर में निकलने वाली रंग पंचमी की गेर को लेकर भी अभी तक सबकी निगाहें टिकी हुई थी. अब प्रदेश सरकार ने तय किया है कि इंदौर में निकलने वाली गेर सहित होली के पर्व पर किसी प्रकार की भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा. इंदौर में निकलने वाली गेर को पूरी तरह से निरस्त किया गया है. गौरतलब है, कि पिछले साल भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस गेर को निरस्त किया गया था. लेकिन उसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग राजवाड़ा पर जमा हुए थे. इस बार होली के दिन मेरी होली मेरा घर का नारा दिया गया है. लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही होली का पर्व मनाएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
- सोशल मीडिया पर चलाया जाएगा जन जागरण अभियान
साथ ही हर दिन जनप्रतिनिधि और अधिकारी मेरा मास्क मेरी सुरक्षा स्लोगन के साथ घर-घर और सोशल मीडिया पर जन जागरण का अभियान भी चलाएंगे. इसे लेकर संभागायुक्त ने भी बताया कि रोज सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे खुद मास्क लगाकर लोगों को भी समझाइश देने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा. प्रदेश सरकार ने दिन में दो बार सायरन बजाकर मास्क और सैनिटाइजर के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान की शुरुआत की है. जिसे लेकर इंदौर में भी तैयारी की जा रही है.