मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के गठन पर विवाद, कांग्रेस ने BJP पर पक्षपात के लगाए आरोप - कांग्रेस के बीजेपी पर आरोप

इंदौर में महामारी से निपटने के लिए वॉर्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों का गठन किया गया है. जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. मसले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीति के आरोप लगाए हैं.

controversy over formation of crisis management committee in indore
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के गठन पर विवाद

By

Published : May 16, 2021, 4:24 PM IST

इंदौर।जिले में महामारी तेजी से फैल चुकी. स्थिति पर नजर रखने के लिए इंदौर में प्रशासन की तरफ से वॉर्ड स्तरीय आपदा मैनेजमेंट समितियों का गठन किया गया है. लेकिन अब इसको लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने समिति के गठन को लेकर बीजेपी पर पक्षपात की राजनीति करने के आरोप लगाए. साथ ही वैक्सीनेशन के दौरान सामने आ रही विसंगतियों को लेकर भी सरकार को घेरा.

आपदा मैनेजमेंट कमेटी के गठन पर विवाद

दरअसल, इंदौर में 2 दिन पहले वॉर्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों का गठन किया गया था. कमेटियों के गठन के साथ ही विवाद भी शुरू हो गए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस तरह की कमेटियों में पार्टी के किसी भी सदस्य को कोई स्थान नहीं दिया गया है. जिसपर कांग्रेस ने नाजारगी जताते हुए बीजेपी पर राजनीति करने के आरोप लगाए. हालांकि कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद संशोधित सूची जारी की गई. जिसमें कांग्रेस के पार्षदों को कमेटी में स्थान दिया गया. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस-बीजेपी में तनातनी लगातार देखने को मिल रही है.

कांग्रेस ने BJP पर पक्षपात के लगाए आरोप

बीजेपी पर पक्षपात के आरोप

अब इंदौर नगर निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने बीजेपी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'आपदा की घड़ी में बीजेपी को पक्षपात की राजनीति नहीं करना चाहिए. वैक्सीनेशन प्रोग्राम विसंगतिपूर्ण है और इसके कारण स्लम एरिया और ग्रामीण इलाकों के लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं'. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी वॉर्ड स्तर अपनी पार्टी की टास्क फोर्स के गठन की योजना बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details