मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NPR-CAA को लेकर शहर में लगे विवादित पोस्टर, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध - इंदौर में लगे विवादित पोस्टर

शहर के मुंबई बाजार इलाके में सीएए और एनआरसी को लेकर लगे विवादित पोस्टर को हटाने और पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हिंदू संगठन ने की है.

Controversial poster regarding NPR imposed in the city
शहर में लगाए गए एनपीआर को लेकर विवादित पोस्टर

By

Published : Sep 3, 2020, 12:23 PM IST

इंदौर। शहर के कई इलाकों में लगे पोस्टरों पर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है. शहर के मुंबई बाजार में लगे पोस्टर पर हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है, इस पोस्टर को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की जाए. इन पोस्टरों में एनपीआर अधिकारी का क्षेत्र में प्रवेश निषेध है. साथ ही सीएए और एनआरसी को बायकॉट करने की बात लिखी गई है.

इंदौर के मुंबई बाजार इलाके में एनपीआर को लेकर लगे पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है. इन पोस्टरों में लिखा गया है कि एनपीआर अधिकारी का इस रहवासी क्षेत्र में प्रवेश निषेध है, जिसे लेकर इंदौर के बीजेपी विधायक के पुत्र व हिंदू रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ ने प्रशासन से मांग की है कि इन पोस्टरों को हटाया जाए और पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की जाए.

एकलव्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये भी कहा कि इन पोस्टरों के माध्यम से बांग्लादेशियों को छिपाने का काम किया जा रहा है, ताकि सच सामने न आ पाए. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि इंदौर का मुंबई बाजार इलाका बांग्लादेशियों का अड्डा बन चुका है, इसलिए प्रशासन को यहां के पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर सख्ती से सर्वे करवाना चाहिए. एकलव्य गौड़ बीजेपी विधायक व शहर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के बेटे हैं, मुबंई बाजार इलाका भी मालिनी गौड़ की विधानसभा क्षेत्र में ही आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details