रेलों का परिचालन बंद होने पर स्टेशन पर किया जा रहा रिपेयर और निर्माण कार्य
इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से स्टेशन पर कायाकल्प और निर्माण कार्य किया जा रहा है. बता दें 12 अगस्त से फिर से ट्रेनों के संचालन शुरू होने की संभावना है.
इंदौर।कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है. वर्तमान में 12 अगस्त से ट्रेनों के संचालन शुरू करने की बात कही जा रही है. वहीं ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के सबसे प्रमुख स्टेशन इंदौर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में कायाकल्प का काम किया जा रहा है. जिसके तहत रेलवे पटरी प्लेटफार्म पर रिपेयर और निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन पर पटरियों के रखरखाव और सुरक्षा को लेकर काम किया जा रहा है. वहीं प्लेटफार्म पर बने फुट ओवर ब्रिज से लगी सीढ़ियों पर भी रिपेयर का काम किया जा रहा है. वहीं प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 पर जाने वाली सीढ़ियों को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चौड़ा किया जा रहा है, ताकि बड़ी संख्या में लोग आसानी से प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकें, वहीं प्लेटफार्म पर बने टीन शेड को भी रिपेयर करने का काम किया जा रहा है.
इंदौर रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. ऐसे में कई बार लगातार ट्रेनों के संचालन के चलते पटरियों का रखरखाव नहीं हो पाता है. वहीं लॉकडाउन होने के कारण एक ओर जहां पहली बार ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है. वहीं इस बंद का उपयोग रेलवे द्वारा रखरखाव और निर्माण कार्य में किया जा रहा है.