इंदौर। प्रदेश में कमलनाथ सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कांग्रेसी जश्न मना रहे हैं. 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस पार्टी अपने एक साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए आम जनता के बीच पहुंच रही है और लोगों के साथ मिलकर अपनी खुशियों को साझा भी कर रही है. वहीं इंदौर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाया और लोगों में मिठाइयां बांटी.
कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई, बोले-सभी वादे होंगे पूरे - कमलनाथ सरकार की योजनाओं को बता रहे हैं कार्यकर्ता
कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और सरकार के एक साल के कामों को लोगों के सामने पेश किया.
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच जाकर सरकार की रीतियों की जानकारी दे रहे हैं. मध्य प्रदेश राजीव विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाते हुए सरकार की सफलता का बखान किया और लोगों को मिठाई खिलाकर सरकार के द्वारा किए गए कामों की जमकर तारीफ की. केंद्र के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार जुमलेबाजी में नहीं, काम करने में यकीन करती है. सरकार ने अब तक 100 से अधिक वादों को पूरा किया है और आगे भी घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा किया जाएगा. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने आज एक साल पूरा किया. वहीं एक साल पूरा होने पर पूरे प्रदेश में कई आयोजन किए जा रहे हैं.