इंदौर।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 26 नवंबर को शाम 5:30 नई दिल्ली से विमान द्वारा देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल इंदौर पर आयेंगे. ये जानकारी देते हुए इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था. भारतीय संविधान में जो भी अधिकार हमें मिले हुए हैं जिनके आधार पर देश की सरकार और राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा निर्देश, प्रतिबंध और कर्तव्य आदि तय होते हैं.
आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे :आबंडेकर द्वारा लिखे गए संविधान में देश को संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित करता है और अपने नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता और न्याय दिलाता है. इसके निर्माता और देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 नवंबर को नई दिल्ली से शाम 4 बजे विशेष विमान से शाम 5:30 इंदौर आयेंगे जहां से वह बाय रोड 6:25 के लग भग महू पहुचेंगे. महू में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर 6:40 पर भीम जन्म भूमि पर कुछ देर रुकेंगे.