मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेत्री ने डॉग हाउस को लेकर हाई कोर्ट में लगाई याचिका

कांग्रेस नेत्री फोजिया शेख अलीम ने इंदौर में कुत्तों की समस्या को लेकर याचिका इंदौर हाई कोर्ट में लगाई है. याचिका के माध्यम से यह मांग की गई है कि शहर में एक डॉग हाउस बनाया जाए.

Indore High Court
इंदौर हाई कोर्ट

By

Published : Feb 11, 2021, 11:03 PM IST

इंदौर। कांग्रेस नेत्री और निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष रही फोजिया शेख अलीम ने इंदौर में कुत्तों की समस्या को लेकर याचिका इंदौर हाई कोर्ट में लगाई है. याचिका के माध्यम से यह मांग की गई है कि शहर में एक डॉग हाउस बनाया जाए. कांग्रेस नेत्री का कहना है कि इंदौर नगर निगम हर महिने कुत्तों पर करोड़ों रुपए खर्च करता है.

  • हर महिने खर्च होते है 2.5 करोड़ रुपए

कांग्रेस नेत्री के द्वारा एक जनहित याचिका दायर की गई. एडवोकेट शेख अलीम एवं इम्तियाज अहमद ने याचिका लगाई है. फोजिया शेख अलीम ने बताया कि शहर में कुत्ते की 1000 संख्या है. शहर में डॉग के लिए दो सेंटर है. जीपीओ और टेंचिग ग्राउंड जहां 90 से 100 कुत्तों का ऑपरेशन किया जाता है. जिसमें चार से पांच कुत्तों की मृत्यु हो जाती है. एक कुत्ते के ऑपरेशन के लिए 925 रुपए संस्था देती हैं. 1 दिन में लगभग 81 हजार रुपए और 1 माह में लगभग ढ़ाई करोड़ रुपए का भुगतान निगम संस्था को करती है. 7 सालों में 21 करोड़ से अधिक का भुगतान ऑपरेशन करने वाली संस्था को निगम ने किया है.

इतनी बड़ी राशि खर्च करने पर भी शहर की कुत्तों की समस्या जस की तस है. जबकि निगम कर की बड़ी राशि जनता से वसूल रहा है. कंपनी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है. फोजिया शेख अलीम ने बताया कि निगम के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई कुत्तों के मुद्दे पर नहीं कर रहे हैं. निगम को डॉग हाउस बनाना चाहिए जहां पर सड़कों पर घूम रहे कुत्तों को रखकर उनकी देखभाल करनी चाहिए. आवारा कुत्ते रोजाना 100 से अधिक लोगों को काट रहे हैं.

  • याचिका के माध्यम से यह है मांग

याचिका के माध्यम से मांग की गई है कि शासकीय खुली भूमि पर कुत्तों और आवारा पशुओं के आश्रय के लिए डॉग हाउस बनाया जाए. पहले यह कुत्ते कचरे से अपना पेट भरते थे. अब उनका पेट स्वच्छ शहर होने से भरता नहीं है. डॉग हाउस बनने पर सड़क से आवारा कुत्ते इन हाउस में रखे जा सकते हैं. इससे जो कुत्तों को द्वारा काटने की घटनाएं सामने आ रही है उन पर रोक लग सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details