मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने ज्ञापन देकर की FIR दर्ज करने की मांग

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगा देने वाले बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में ज्ञापन देकर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की मांग की है.

Congress Demand to file FIR against kailash vijayvargiy for his statement in indore
कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ FIR की मांग

By

Published : Jan 4, 2020, 3:00 PM IST

इंदौर।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा शहर में आग लगा देने के बयान पर बवाल मच हुआ है एक ओर जहां प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि संभागायुक्त के बंगले के बाहर कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना देकर धारा 144 का उल्लंघन किया है इसके तहत कैलाश विजयवर्गीय पर प्रकरण दर्ज किया जाए.

कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ FIR की मांग


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के शहर को आग लगा देने के बयान ने तूल पकड़ लिया है, बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के संयोगितागंज थाने पर ज्ञापन देकर कैलाश विजयवर्गीय पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की. वहीं इंदौर कलेक्टर ने भी कैलाश विजयवर्गीय के संभागायुक्त बंगले के बाहर धरना दिए जाने पर मामले में जांच की बात कही है.


इंदौर कलेक्टर ने साफ कहना है कि पूरे मामले को उन्होंने संज्ञान में लिया है और मामले की जांच की जा रही है यदि इसमें कोई दोषी होता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को अधिकारियों से नाराज होकर संभागायुक्त बंगले के बाहर धरना दिया था, इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों को चेतावनी उन्होंने कहा था कि संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज इंदौर में आग लगा देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details