इंदौर। 16वीं लोकसभा के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. इंदौर में दूसरे राउंड में भी बीजेपी के शंकर लालवानी कांग्रेस के पंकज संघवी से आगे चल रहे है.इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इंदौर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और ग्रामीण इलाकों से कांग्रेस बढ़त बनाएगी.
इंदौर में दूसरे राउंड में बीजेपी आगे, कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा - counting votes
इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इंदौर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और ग्रामीण इलाकों से कांग्रेस बढ़त बनाएगी.
इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी
नेहरू स्टेडियम पर चल रही मतगणना स्थल पर पहुंचने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में एकजुट है और इसका फायदा चुनाव में कांग्रेस को मिल रहा है.
बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली इंदौर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां से कांग्रेस ने जहां पंकज संघवी को मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने इस बार 8 बार की सांसद सुमित्रा महाज की बजाय शंकर लालवानी पर दांव खेला है.