इंदौर। शहर के शैक्षणिक संस्थान अपने नवाचार के लगातार प्रदेश भर में अग्रणी माने जाते हैं. इंदौर का शासकीय होलकर महाविद्यालय लगातार छात्रों की पढ़ाई के लिए नवाचार करता रहता है, इसी के चलते एक ऐसा नवाचार किया है जिसमें छात्र अब एक साथ दो अलग-अलग विधाओं में पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद जहां शासन ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के आदेश जारी किए थे, वहीं अब 10 जनवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के भी आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद होलकर महाविद्यालय में एक नई शुरुआत की गई है.
एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कक्षाओं का संचालन
होलकर महाविद्यालय नवाचार करते हुए एक ही समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही कक्षाओं का संचालन शुरू किया है. होलकर महाविद्यालय में शासन के आदेशों के बाद जहां ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई, वहीं इन ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन किया जा रहा है, यह दोनों कक्षाओं का संचालन एक ही समय में हो रहा है.
ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन
होलकर महाविद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी डॉ आरसी दीक्षित का कहना है कि महाविद्यालय में जिस समय में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, उसी दौरान मोबाइल में ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन कक्षा का भी संचालन किया जा रह है, ताकि जो छात्र महाविद्यालय नहीं पहुंचे हैं वह भी वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इससे एक ही समय में प्रोफेसर अपनी दोनों ही कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे और छात्रों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा.
ये भी पढ़े-ऑनलाइन क्लासेस में रुचि दिखा रहे कॉलेज स्टूडेंट, करीब 2 हजार छात्र ले रहे शिक्षा