मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार इंदौर में सुधर रहे हालात, जल्द ही कोरोना मुक्त होगा शहर - इंदौर में लॉकडाउन

कुछ दिनों पहले तक कोरोना की चपेट में फंसे इंदौर में अब हालात सुधरने लगे हैं. वहीं कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक आने वाले 10 दिनों में हालात में औऱ सुधार देखने को मिलेगा .

corona virus  patients recovering
जल्द ही कोरोना मुक्त होगा शहर

By

Published : May 7, 2020, 1:26 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना वायरस महामारी के कारण बिगड़े हालातों में सुधार दिखने लगा है. जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही शहर को इस महामारी से बड़ी राहत मिल सकती है. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में जारी लॉकडाउन की वजह से शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी कारण अब शहर में जिला प्रशासन द्वारा लिए गए कई मैरिज गार्डन और होटल्स को मुक्त किया जा रहा है.

जल्द ही कोरोना मुक्त होगा शहर


ये भी पढ़ें-इंदौर से अच्छी खबर, 134 लोग कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज हुए

इंदौर में एक समय ऐसा भी था जब सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन प्रशासन की सख्ती और लगातार जारी लॉकडाउन के कारण अब रोजाना कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. इंदौर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले 8-10 दिन में शहर के हालातों में और सुधार आएगा.

ये भी पढ़ें-रेड जोन इंदौर में प्रमुख सब्जी मंडी बंद होने से बिगड़ रहे हालात, लोगों को रही परेशानी

कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक प्रशासन ने अपने अधीन किए गए मैरिज गार्डन और होटल को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स और कोविड सेंटर्स बनाया गया था, जो कि अब लगातार खाली हो रहे हैं. वहां से भी अब मरीज डिस्चार्ज होकर घर को लौट रहे हैं. इस कारण कई मैरिज गार्डन और होटल्स को प्रशासन मुक्त कर रहा है. बुधवार को आई रिपोर्ट में 500 से ज्यादा संख्या उन मरीजों की पहुंच चुकी है जो कि कोरोना वायरस से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details