इंदौर। देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार डेली कॉलेज के विद्यार्थियों ने मालवा प्रांत की महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर "कर्मयोगिनीः मुझमें भी है अहिल्या" फिल्म बनाया है. डेली कॉलेज के 150 साल पूर्ण होने के मौके पर छात्रों ने मिलकर यह फिल्म तैयार की है. फिल्म "कर्मयोगिनीः मुझमें भी है अहिल्या" को आने वाले दिनों में विभिन्न प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा.
- कोरोना काल के दौरान तैयार की गई फिल्म
कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज कुमार बढोतीया के अनुसार स्कूल के छात्रों ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है. इसकी शूटिंग कॉलेज के साथ-साथ कई जगह पर की गई है. यह फिल्म कोरोना काल के दौरान तैयार की गई थी. जिसमें छात्रों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी सहयोग किया है. जिस समय छात्र स्कूल नहीं आ रहे थे उस समय परिजनों ने भरोसा करते हुए उन्हें इस फिल्म के लिए स्कूल भेजा. जल्द ही इस फिल्म को अलग-अलग प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी.
- छात्र-छात्राओं ने निभाएं फिल्म में विभिन्न किरदार