इंदौर।प्रदेश के दूरस्थ अंचल के आदिवासी और चिकित्सा सुविधा से वंचित गरीब तबके के मरीजों का इलाज अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अत्याधुनिक अस्पताल में नाम मात्र की दरों पर हो सकेगा, दरअसल श्री गुरु जी सेवा न्यास द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश के मेडिकल हब इंदौर में माधव सृष्टि समग्र स्वास्थ्य परियोजना के तहत चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का शुभारंभ किया गया है. जिसका लोकार्पण आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा संघ के सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने किया.
गौरतलब है कि राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के तमाम प्रयासों के बावजूद समाज में एक ऐसा भी वंचित तबका है. जो आज भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. यही वजह है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के अलावा मध्य भारत के तमाम जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यह सामाजिक पहल की गई है. प्रदेश में अपनी तरह के इस पहले हॉस्पिटल में स्वयंसेवक संघ से जुड़े डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यकर्ता सेवा करते हुए लोगों को चिकित्सा मुहैया उपलब्ध कराएंगे. इंदौर में मुंबई हॉस्पिटल के पास करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस भव्य और बहुमंजिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी.
- सीएम ने किया अस्पताल का लोकार्पण
स्वयंसेवक संघ के द्वितीय संघचालक माधव राव सदाशिव गोलवलकर के जन्म शताब्दी वर्ष 2006 में गुरु जी सेवा न्यास की स्थापना की गई थी. उसी दौरान इंदौर में मुंबई हॉस्पिटल के पास जमीन किराए किए जाने के बाद दो हजार अट्ठारह में जमीन पर अस्पताल के लिए भूमि पूजन हुआ था. यह अस्पताल भवन 2025 में संघ के जन शताब्दी वर्ष में पूरा होगा. फिलहाल वर्तमान में यहां 11000 स्क्वायर फीट में एक अत्याधुनिक ओपीडी तैयार की गई है. जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संघ के सर कार्यवाह सुरेश सोनी द्वारा लोकार्पण किया.
- ओपीडी में मिलेंगी यह सुविधाएं