मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CISF जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - CISF jawan Anil Kumar

इंदौर शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित आरआर कैंट में CISF जवान अनिल कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस बन्दूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

CISF jawan shoots suicide with gun
CISF के जवान ने खुद की गन से गोली मार की आत्महत्या

By

Published : Feb 29, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:32 PM IST

इंदौर।शहर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित आरआर कैंट से सामने आया है. जहां आरआर कैंट में पदस्थ CISF जवान अनिल कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस बन्दूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

CISF के जवान ने खुद की गन से गोली मार की आत्महत्या

बता दें अनिल कुमार मूलतः राजस्थान का रहने वाला था और तीन सालों से इंदौर के कैंट में ड्यूटी कर रहा था. रोजना की तरह ड्यूटी करने के लिए कैंट के अंदर मौजूद वाच टॉवर पर गया था और इसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली. जब इसकी जानकारी वहां पदस्थ अन्य जवान को लगी तो उसने पूरे मामले की जानकारी CISF के अन्य अधिकारियों को दी. जिसके बाद CISF के अधिकारियों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

राजेन्द्र नगर पुलिस को जानकारी लगी तो उन्होंने एसपी पश्चिम महेंद्र कुमार जैन को पूरे मामले की जानकारी दी, वहीं सूचना मिलते ही महेंद्र कुमार जैन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. जिस जगह पर जवान ने सुसाइड किया उस जगह पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details