मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रंग लाई युवाओं की मेहनत, नशा छोड़ बच्चों ने शुरू की पढ़ाई - children

युवाओं की पहल पर भील के पलटन इलाके के बच्चों ने छोड़ा नशा, अब स्कूल में कर रहे हैं पढ़ाई

school

By

Published : Feb 9, 2019, 4:46 PM IST

इंदौर। गलत संगत में पड़कर बचपन से ही नशे के अंधकार में डूब चुके नौनिहालों की जिंदगी में इंदौर के कुछ युवा मिलकर अब शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हैं. दरअसल शहर के युवाओं का एक ग्रुप अपनी इंटर्नशिप के तौर पर शहर के गरीब बच्चों को पढ़ाने लिखाने के काम में लगा हुआ है.


इंदौर के भील पलटन इलाके में रहने वाले बच्चे अ से अनार आ से आम सीख रहे हैं, इन बच्चों में से कुछ बच्चों को नशा विरासत में ही मिल गया था. इसके बाद स्कूल जाने के बजाय इनमें से कुछ बच्चे वाइटनर और पेट्रोल जैसी चीजों से नशा करने लग गए थे.

बच्चों ने शुरू की पढ़ाई

जब इंदौर शहर के कुछ युवाओं ने इन बच्चों के भविष्य को बर्बाद होते देखा तो उन्होंने फैसला किया कि वो इंटर्रशिप के दौरान कुछ और न करके इन बच्चों को पढ़ाई शुरु कराएंगे. इसके बाद युवाओं की मेहनत और लगन के कारण अब कई बच्चों ने नशा छोड़कर पढ़ाई करना शुरु कर दिया है. एक बच्चे ने बताया भी कि वो इसके पहले वाइटनर से नशा करता था, लेकिन अब स्कूल में आकर पढ़ाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details