मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के बुद्धि विकास केंद्र से बच्चा हुआ लापता, तलाश में जुटी पुलिस

इंदौर के बुद्धि विकास केंद्र से एक बच्चा लापता हो गया है. बच्चा नाबालिग है, जिसकी उम्र 12 वर्ष बतायी जा रही है. विकास केंद्र की अधीक्षक ने पुलिस में स्वयं मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है. इसलिए पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. (Child missing from indore wisdom development center)

Child missing from indore wisdom development center
इंदौर के बुद्धि विकास केंद्र से बच्चा हुआ लापता

By

Published : Dec 24, 2022, 2:24 PM IST

इंदौर। जिले के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बुद्धि का विकास केंद्र छात्रावास से एक 12 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है. बच्चा सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है. (Child missing from indore wisdom development center)

Bhopal परिजनों से नाराज होकर घर से गायब हुई मूकबधिर बच्ची को पुलिस ने 1 घंटे में किया रेस्क्यू

बच्चा मानसिक रूप से कमजोर हैःजानकारी के अनुसार मल्हारगंज थाना क्षेत्र के पंचकुइया रोड पर बौद्धिक विकास केंद्र संचालित किया जाता है. जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त व लावारिस बच्चों को रखा जाता है. जहां से एक मानसिक रूप से 12 वर्षीय बच्चा अचानक से कहीं लापता हो गया. विकास केंद्र की अधीक्षक द्वारा बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा अब तक 15 सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. जिसमें एक फुटेज में बच्चा जाते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके आधार पर पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है. अगर यह बच्चा किसी को दिखाई देता है, तो वह मल्हारगंज थाना पर संपर्क कर जानकारी दे सकता है.पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. (The child is mentally retarded) (Police engaged in search)

ABOUT THE AUTHOR

...view details