इंदौर। जिले में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ 26 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में झंडावंदन करेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे.
गणतंत्र दिवस पर CM कमलनाथ करेंगे इंदौर में ध्वजारोहण, DIG ने लिया तैयारियों का जायजा - cm kamalnath
इंदौर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर जिले में खास तैयारियां की जा रही हैं. 26 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां ध्वजारोहण करेंगे.
गणतंत्र दिवस के लिए परेड की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे, जिसके कारण परेड की रिहर्सल पर खास ध्यान दिया जा रहा है. 26 जनवरी को होने वाली परेड में पुलिस के सभी विभागों के साथ स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस के स्टूडेंट्स भी हिस्सा ले रहे हैं.
17 से अधिक अधिकारियों के नेतृत्व में 26 जनवरी को हेने वाली परेड की रिहर्सल नेहरू स्टेडियम में चल रही है. परेड का निरीक्षण करने पहुंची DIG रुचिवर्धन मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री के इंदौर में झंडावंदन पर खुशी जाहिर करते हुए कार्यक्रम को खास बनाने की बात कही है.