मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाक से मास्क खिसका तो कटेगा चालान - mp news

इंदौर में तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिला प्रशासन ने गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.

Challan will be deducted if the mask moves
नाक से मास्क खिसका तो कटेगा चालान

By

Published : Mar 23, 2021, 9:10 PM IST

इंदौर।इंदौर में तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिला प्रशासन ने गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. लिहाजा मंगलवार से शहर के उन लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी, जो या तो मास्क नहीं लगाते या फिर मास्क को गलत तरीके से लगाकर कोरोना संक्रमण की वजह बन रहे हैं. ऐसे तमाम लोगों के खिलाफ 200 से ₹400 तक अर्थदंड लिया जाएगा.

नाक से मास्क खिसका तो कटेगा चालान
  • सही तरीके से लगाए जाएं मास्क

इंदौर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में अभी भी कई लोग मास्क पहनने को लेकर लापरवाही कर रहे हैं. बड़ी संख्या में यहां ऐसे लोग भी हैं. जो मास्क को नाक के नीचे लटकाए घूमते रहते हैं. लिहाजा ऐसे लोग संक्रमण की बड़ी वजह बन रहे हैं. इंदौर जिला प्रशासन ने अब इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का फैसला लेते हुए शहर में लापरवाह लोगों पर ₹200 और ₹400 का अर्थदंड लगाने का फैसला लिया है. यह अर्थदंड नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस के चालानी कार्रवाई के जरिए किया जा सकेगा. इस दौरान जो भी प्रशासन नगर निगम और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करेगा, उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने बांटे मास्क

  • लापरवाही के चलते लग सकता है लॉकडाउन

इंदौर में रोजाना अब 350 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे हालात में जो अस्पताल इलाज के लिए आरक्षित किए गए हैं, आने वाले दिनों में उनकी संख्या भी कम पड़ सकती है. वहीं संक्रमण के घातक रूप से फैलने पर लॉकडाउन जैसी स्थिति भी निर्मित हो सकती है. यही वजह है कि राज्य शासन से इंदौर जिला प्रशासन को फ्री हैंड मिलने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई और एफ आई आर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजने तक की कार्रवाई के आदेश दिए हैं. राजवाड़ा पर आयोजित 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' संकल्प अभियान के तहत शहर वासियों को चालानी कार्रवाई शुरू करने की जानकारी दी है. वहीं नगर निगम को तत्काल चालानी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details