इंदौर।इंदौर में तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिला प्रशासन ने गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. लिहाजा मंगलवार से शहर के उन लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी, जो या तो मास्क नहीं लगाते या फिर मास्क को गलत तरीके से लगाकर कोरोना संक्रमण की वजह बन रहे हैं. ऐसे तमाम लोगों के खिलाफ 200 से ₹400 तक अर्थदंड लिया जाएगा.
- सही तरीके से लगाए जाएं मास्क
इंदौर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में अभी भी कई लोग मास्क पहनने को लेकर लापरवाही कर रहे हैं. बड़ी संख्या में यहां ऐसे लोग भी हैं. जो मास्क को नाक के नीचे लटकाए घूमते रहते हैं. लिहाजा ऐसे लोग संक्रमण की बड़ी वजह बन रहे हैं. इंदौर जिला प्रशासन ने अब इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का फैसला लेते हुए शहर में लापरवाह लोगों पर ₹200 और ₹400 का अर्थदंड लगाने का फैसला लिया है. यह अर्थदंड नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस के चालानी कार्रवाई के जरिए किया जा सकेगा. इस दौरान जो भी प्रशासन नगर निगम और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करेगा, उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.