मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: सेवन स्टार रैंकिंग के निरीक्षण के लिए इंदौर पहुंचा केंद्रीय दल

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत सेवन स्टार रैंकिंग के लिए इंदौर पहुंचा केंद्रीय दल. जहां टीम बारीकी से सर्वे कर रही है. साथ ही टीम अपने स्तर पर भी लोगों से चर्चा कर रही है.

Central team reached Indore for cleanliness survey
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इंदौर पहुंचा केंद्रीय दल

By

Published : Jan 8, 2020, 5:38 PM IST

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत सेवन स्टार रैंकिंग के लिए हुए काम को देखने के लिए दिल्ली से दल इंदौर पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आए दल में 11 से अधिक लोग हैं, जो कि शहर में अलग-अलग स्थान पर पहुंचकर नगर निगम के द्वारा किए गए कामों का निरीक्षण कर रहे हैं. सेवन स्टार रैंकिंग मिलने पर स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम को 1 हजार अंकों का फायदा होगा.

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इंदौर पहुंचा केंद्रीय दल


स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत नंबर वन का खिताब देने से पहले केंद्र सरकार स्वच्छता के साथ कचरे का पूर्ण निपटान और अन्य कामों को देखकर सेवन स्टार रैंकिंग देगी. 7 स्टार रैंकिंग के लिए 1 हजार नंबर निर्धारित है. वहीं फाइव स्टार के लिए 800 अंक शहर को मिलते हैं. यह अंक स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी जुड़ते हैं. जिसे पाने के लिए नगर निगम कवायद में जुटा हुआ है. यह दल दो दिन पहले इंदौर पहुंचने वाला था. लेकिन तब कुछ कारणों से दौरा रद्द हो गया. आज सुबह दल के पहुंचने की जानकारी निगम अधिकारियों को मिली है.


हालांकि इंदौर पहुंचे दल को दिल्ली से ही लोकेशन दी जा रही है. जिस पर की टीम सर्वे कर रही है. साथ ही टीम अपने स्तर पर भी लोगों से चर्चा कर रही है. निगम अफसरों सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को मुस्तैद कर दिया गया है. निगमायुक्त आशीष सिंह का कहना है कि इंदौर के दावा मजबूत है और इंदौर को 7 स्टार रैंकिंग मिल जाती है तो यह दावा और मजबूत हो जाएगा. गौरतलब है कि सर्वे दल निगम द्वारा किए गए कामों को देखने के साथ ही लोगों से फीडबैक भी लेगा. साथ ही निगम के द्वारा किए गए कामों के दस्तावेजो का परीक्षण भी नगर निगम के द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details