इंदौर। पिछले दिनों इंदौर के महू पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के मामले में एक बड़ा खुलासा करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए नगद बरामद किए थे. इस दौरान कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से इस पूरे मामले में महू पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपियों के मुख्य सीए के माध्यम से फर्मों में ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में कन्वर्ट करने वालों को चिन्हित किया है. जिस पर जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
ऑनलाइन सट्टे का मामला
महू पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के मामले में आरोपी लोकेश वर्मा और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में लोकेश वर्मा के ने सट्टे के जरिए जो रुपए कमाया था उसे सीए पीयूष आहूजा के माध्यम से खुद की फर्म और अन्य फर्मों में लगा दिया था. जहां से ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में कन्वर्ट कर दिया जाता था. ऑनलाइन सट्टे का मुख्य आरोपी लोकेश वर्मा ने अपने लिए एक सीए हायर कर रखा था, जिसका नाम पीयूष आहूजा है जो ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में कन्वर्ट करने का काम करता था.