मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 में बिजली बिल वसूली के लिए अभियान, अब उपभोक्ताओं के घर से होगी बिल की वसूली - इंदौर न्यूज

इंदौर में लॉकडाउन के दौरान नगर निगम बिजली बिल वसूलने के लिए अभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान के जरिए बिजली कंपनी ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र से करीब 120 वाहनों से बिलों की वसूली उपभोक्ताओं के घर जाकर करेगी.

Campaign for electricity bill collection
बिजली बिल वसूली के लिए अभियान

By

Published : May 23, 2020, 4:59 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के चलते अब नगर निगम की तरह ही बिजली कंपनी बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाने जा रही है. जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र से करीब 120 वाहनों से बिलों की वसूली अब उपभोक्ताओं के घर-घर से होगी.

दरअसल लॉकडाउन होने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल सही समय पर नहीं भरे जा रहे हैं. जिसके कारण आपूर्ति में आगे जाकर परेशानी हो सकती है. जिसका विकल्प ढूंढते हुए, विद्युत वितरण कंपनी ने 120 गाड़ियां चलाने का फैसला किया है. ये गाड़ियां सभी जोन क्षेत्र में बारी-बारी से घूमेंगी और अनाउंसमेंट करेंगी. साथ ही दो या तीन दिनों में बिजली उपभोक्ता इन गाड़ियों के माध्यम से अपना बिजली बिल भी जमा कर सकेंगे.

बिजली बिल वसूली के लिए अभियान

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया बिजली कंपनी लगातार आपूर्ति पर ध्यान दे रही है और शहर में पूरी तरह से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. अब बात आती है राजस्व की तो बिजली कंपनी ने इसके लिए भी कुछ योजनाएं बनाई हैं. जिसके माध्यम से उपभोक्ता आसानी से अपना बिजली बिल समय पर जमा कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें 1 प्रतिशत की रियायत भी दी जाएगी. इस अभियान के चलते बिजली बिलों के जोनल कार्यालयों पर अत्यधिक भीड़ नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details