इंदौर। शहर में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इंदौर की 15वीं बटालियन में रहने वाले आरक्षक धीरेंद्र दिवाकर ने देर रात अपने ही घर मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मामले की सूचना मिलने के बाद सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
इंदौरः अज्ञात कारणों के चलते बीएसएफ जवान ने लगाई फांसी - बीएसएफ जवान खुदकुशी इंदौर
इन्दौर की 15वीं बटालियन में रहने वाले आरक्षक धीरेंद्र दिवाकर ने देर रात अपने ही घर मे फांसी लगाकर जान दे दी.
दरसअल पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र की 15वीं बटालियन का है जहां धीरेंद्र दिवाकर ने खुदकुशी कर ली जो कि बटालियन में आरक्षक के पद पर कार्यरत था. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र की पत्नी पिछले पांच दिनों से धीरेंद्र के साथ नहीं रह रही थी, जिससे मृतक शराब पीने का आदि हो गया था. संभवतः मृतक ने डिप्रेशन में आकर ही सुसाइड जैसा कदम उठाया होगा. वहीं सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्म कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और जांच शुरू कर दी है.