इंदौर। वीडियो कॉल के माध्यम से युवतियां अंजान नम्बरों से फोन करें, तो हो जाएं सावधान. क्योंकि अश्लील वीडियो कॉल का वीडियो बनाकर आप को ब्लैकमेल किया जा सकता है. इस तरह की शिकायतें इंदौर साइबर सेल के पास आई हैं. राज्य साइबर सेल पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
युवतियों के सहारे अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
युवतियों का सहारा लेकर अश्लील वीडियो बनाकर युवकों को ब्लैकमेल करने की कई वारदातें सामने आई हैं. शिकायतकर्ता ने राज्य साइबर सेल को शिकायत की है, कि अंजान नंबरों से उनके पास वीडियो कॉल आया. जब वीडियो कॉल उठाया , तो सामने से युवती बात कर रही थी. . चैटिंग के दौरान अश्लील बातें हुई .फिर इसका वीडियो बनाकर युवकों को ब्लैकमेल किया जाने लगा. ऐसा कई शिकायतें राज्य साइबर सेल को मिली हैं. राज्य साइबर सेल पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है.