मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हुस्न के जाल में बर्बाद हुई जिंदगी ! - इंदौर

वीडियो कॉल कर किया जा रहा है युवकों को ब्लैकमेल. राज्य सायबर पुलिस के पास पहुंची शिकायत. अलवर के गैंग की बताई जा रही करतूत.

blackmailing on phone
फोन पर ब्लैकमेलिंग

By

Published : Feb 27, 2021, 8:48 PM IST

इंदौर। वीडियो कॉल के माध्यम से युवतियां अंजान नम्बरों से फोन करें, तो हो जाएं सावधान. क्योंकि अश्लील वीडियो कॉल का वीडियो बनाकर आप को ब्लैकमेल किया जा सकता है. इस तरह की शिकायतें इंदौर साइबर सेल के पास आई हैं. राज्य साइबर सेल पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

युवतियों के सहारे अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

युवतियों का सहारा लेकर अश्लील वीडियो बनाकर युवकों को ब्लैकमेल करने की कई वारदातें सामने आई हैं. शिकायतकर्ता ने राज्य साइबर सेल को शिकायत की है, कि अंजान नंबरों से उनके पास वीडियो कॉल आया. जब वीडियो कॉल उठाया , तो सामने से युवती बात कर रही थी. . चैटिंग के दौरान अश्लील बातें हुई .फिर इसका वीडियो बनाकर युवकों को ब्लैकमेल किया जाने लगा. ऐसा कई शिकायतें राज्य साइबर सेल को मिली हैं. राज्य साइबर सेल पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

महिला ने अपने दो रिश्तेदारों पर लगाया अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

अलवर के गैंग की करतूत!

प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है, कि राजस्थान के अलवर की गैंग इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रही है. साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. हर महीने ऐसी करीब दो शिकायतें आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details