इंदौर। जिले में क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों तीन आरोपियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुट गई है. कई अहम जानकारियां भी आरोपियों ने पुलिस को दी है, आने वाले दिनों में पुलिस कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है.
पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस ने तीन आरोपी अमन ताज, राकेश मालवीय और शाहरुख खान को गिरफ्तार किया था. वही पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई थी कि अमन ताज का सांवेर में ही मेडिकल स्टोर है तो वहीं डॉक्टर राकेश मालवीय होम्योपैथिक डॉक्टर है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार वह कोविड मरीजो का इलाज करने में जुटा हुआ है. इसी के साथ तीसरा आरोपी शाहरुख खान देपालपुर का रहने वाला है और छोटा मोटा काम करता है. लेकिन अमन ताज का वह दूर का रिश्तेदार था. तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को अंजाम दिया.
मेडिकल की आड़ में खोला दवाखाना