इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या पर एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल में जमकर अराजकता फैल गई है. टीएमसी कार्यकर्ता जमकर अराजकता और आतंक फैलाकर विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, जोकि निंदनीय है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से आरएसएस. कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. वह निदंनीय है. बीते दिनों की बात करें तो चार से अधिक हत्याएं आरएसएस कार्यकर्ताओं की हो चुकी है. बंगाल में आतंक फैलाया जा रहा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा-बंगाल में फैलाई जा रही अराजकता - उपचुनाव
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में हुई आरएसएस कार्यकर्ताओं की हुई हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता फैलाई जा रही है.
हल्के-फुल्के नेता है सज्जन सिंह वर्मा
कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को हल्का-फुल्का नेता बताते हुए उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को दरकिनार कर दिया. झाबुआ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव को कांग्रेस की सरकार ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. क्योंकि झाबुआ की सीट कांग्रेस की ट्रेडिंग नल सीट है. जिस पर वे किसी भी हद तक जाकर जीत दर्ज करना चाहते हैं.
नगरी निकाय चुनाव में हुए फेरबदल को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डर है इसी के कारण नगरी निकाय चुनाव संविधान में बदलाव करवाए हैं.