मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'तांडव' वेब सीरीज का बीजेपी ने किया विरोध,प्रतिबंधित करने की मांग

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग की है.

BJP opposes 'Tandava'
'तांडव' का बीजेपी ने किया विरोध

By

Published : Jan 18, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 12:54 PM IST

इंदौर। वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इंदौर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसके विरोध में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के पोस्टरों को जलाया और वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग की.

'तांडव' का बीजेपी ने किया विरोध
वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग
इंदौर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए तांडव वेब सीरीज ओर अमेजॉन प्राइम वीडियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वेब सीरीज 'तांडव' के पोस्टरों को जलाते हुए कार्यकर्ताओं ने पोस्टर को जूतों से मारा. तांडव वेब सीरीज में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा ने पूरा प्रदर्शन किया. मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हालही में प्रसारित की जा रही वेब सीरीज में 'तांडव' में एक पात्र को महादेव बनाकर उनके मुंह से अश्लील शब्दों का उच्चारण करवाया गया है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने सेंसर बोर्ड बनाकर ही ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर रखने और इस वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग की. मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
प्रतिबंधित लगाने की मांग
अमेजन प्राइम वीडियो पर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है तांडव
तांडव वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है. जिसमें सैफ अली खान ने भी एक्टिंग की है. इस वेब सीरीज में शुरुआती तौर पर ही एक पात्र को महादेव बनाकर उनके मुंह से हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कराई गई है. जिसे लेकर पूरे देश में तांडव वेब सीरीज का विरोध किया जा रहा है. तांडव वेब सीरीज के विरोध शुरू होने के बाद अब इस वेब सीरीज को लेकर कोर्ट में भी याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है. फिल्मों पर रोक लगाए जाने को लेकर पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है.
Last Updated : Jan 18, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details