इंदौर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. बीते रविवार को इंदौर में भी पूरी तरह से लॉकडाउन रहा, शहर में कर्फ्यू भी लगाया गया था. लेकिन इस दौरान बीजेपी कार्यालय में महिला मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.
लॉकडाउन-कर्फ्यू के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस ने उठाए सवाल
शहर में रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहा और कर्फ्यू भी लगाया गया था. बावाजूद इसके बीजेपी कार्यालय में महिला मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.
महिला मोर्चा ने सांवेर उपचुनाव के अभियान की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और कहा कि टोटल लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद बीजेपी नेताओं को घर से बाहर निकलने की अनुमति कैसे मिल गई.
रविवार के दिन शहर में कर्फ्यू की घोषणा की गई थी. शहर में कर्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, लेकिन प्रदेश की सत्ता में बैठे बीजेपी नेताओं ने इन नियमों का पालन नहीं किया, बीजेपी महिला मोर्चा ने 14 जुलाई से शुरू किए जा रहे 'घर- घर तुलसी अभियान' को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया था.