इंदौर। शहर में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बीजेपी नेत्री फिरदोस पटेल के बेटे फैजान पटेल ने तेज रफ्तार कार से कई लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद लोगों ने फैजान को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह गाड़ी को लेकर फरार हो गया.
जमकर मचाया उत्पात
भाजपा नेत्री फिरदोस पटेल के बेटे फैजान पटेल ने देर रात अपनी कार से जमकर हुड़दंग मचाया. इस दौरान उसने कई लोगों को टक्कर मार दी. वहीं एक जगह लगे सीसीटीवी में फैजान की हरकत कैद हो गई. इसके बाद फैजान को पकड़ने के लिए कई लोगों ने प्रयास किए. तकरीबन 25 से अधिक गाड़ियों, लोगों और पुलिस ने उसको पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह फरार हो गया. फिलहाल पीड़ितों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बीजेपी नेत्री के बेटे ने कार से लोगों को मारी टक्कर इंदौर में सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा भिड़ी बेकाबू कार, छह की मौत
शहर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. जिस समय बीजेपी नेत्री का बेटा फैजान तेज रफ्तार गाड़ी चला रहा था. उस समय शहर में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़ा हो रहे है.