मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी के दिन भी चालू रहे बिल काउंटर, करोड़ों की हुई वसुली

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने छुट्टी के दिन भी इंदौर शहर के जितने भी जोन है, वहां पर बिल सेंटर को चालू रखे. सुबह तकरीबन 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह बिल सेंटर चालू रहे. इस दौरान प्रत्येक जोन पर चार लाख रुपए के आसपास बकायेदारों ने बिल जमा किए.

Western Power Distribution Company
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी

By

Published : Mar 14, 2021, 6:44 PM IST

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार बकायेदारों से वसूली अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में रविवार को इंदौर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने अपने समस्त 28 जोन के बिल काउंटर चालू रखें. विद्युत वितरण कंपनी को अनुमान है कि छुट्टी वाले दिन भी बड़ी संख्या में बकायेदारों ने अपने बकाया बिल की राशि को जमा की है.

बकायेदारों की संपत्ति कुर्क करेगी बिजली कंपनी

  • करोड़ों रुपए की हुई वसुली

इंदौर शहर में तकरीबन 28 जोन है. छुट्टी के दिन भी इन 28 जोन पर बिल काउंटर विभाग ने चालू किए गए थे. इस तरह से यदि प्रत्येक जोन की बात करें तो प्रत्येक जोन पर चार लाख के आसपास बकायेदारों ने अपनी राशि जमा की. 28 जोन की बात करें तो चार लाख औसत के मुताबिक 28 जोन पर करोड़ों रुपए की वसूली विभाग ने छुट्टी के दिन कर ली. विभाग आगे भी छुट्टी के दिनों में जोन पर मौजूद बिल काउंटर को चालू रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details