मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में निकाली गई साइकिल रैली, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य - फिट इंडिया कार्यक्रम

इंदौर के नेहरु स्टेडियम में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का है.

Bicycle rally held in Indore
इंदौर में निकाली गई साइकिल रैली

By

Published : Jan 18, 2020, 11:40 AM IST

इंदौर।शहर के नेहरू स्टेडियम में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस रैली को निकाला गया. जिसमें की बड़ी संख्या में एनएसएस के स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया. साथ ही अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

इंदौर में निकाली गई साइकिल रैली


फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत इंदौर जिले में जिला और विकासखंड स्तर पर साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया. इस रैली का मुख्य आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम पर किया गया जहां पर एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ हुई रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई. इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल होने के लिए पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा था. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने और उसके व्यवहार और जीवन में शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details