भोपाल।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं.ताजा मामला पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से जुड़ा है. उनके पास आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने से पहले ही सैंपल कलेक्ट करने का मेसैज आ गया. जिसे लेकर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने एक टवीट भी किया.
टेस्ट से पहले ही आया सैंपल
दिग्विजय सिंह को कोरोना टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर कराना था लेकिन टेस्ट कराने से पहले ही उनके पास सैंपल कलेक्ट करने का मैसेज आ गया. हालांकि कुछ देर बाद ही सैंपल लेने के लिए अस्पताल के कर्मचारी उनके पास पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने अपना टवीट डिलीट कर दिया.
ग्वालियर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने किया सिंधिया का विरोध, दिग्विजय सिंह ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई
दिग्गी ने उठाए सवाल
दिग्विजय सिंह ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए आरएमएल में एप्लाई किया था. लेकिन टेस्ट लेने के पहले ही उनके पास मैसेज आ गया कि सैंपल ले लिया गया है. जिसपर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की क्या हो रहा है? 10ः02 बजे हैं और मैंने अपना आरटीपीसीआर सैंपल अभी तक नहीं दिया है. मैं अभी भी सैंपल देने के लिए इंतजार कर रहा हूं. और मुझे यह मिला है कि 9ः39 पर मेरा सैंपल ले लिया गया है और आरएमएल को भेजा गया है. मुझे नहीं पता, क्या कोई इतना दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है? हालांकि इसके कुछ देर बाद उन्होंने अपना यह टवीट डिलीट करते हुए लिखा कि आरएमएल स्टाॅफ ने 10ः35 पर उनका सैंपल लिया है.