इंदौर।कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर के विभिन्न हॉस्पिटलों में बेडों की काफी समस्या है. हॉस्पिटल में बेड करवाने के एवज में रुपए की डिमांड की गई है. उससे संबंधित एक ऑडियो जमकर वायरल हुआ. जब यह ऑडियो सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस को मामले की शिकायत की गई. वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. 60,000 रुपये में भर्ती हो रहे थे मरीज
पुलिस को हॉस्पिटल प्रबन्धक ने पत्र लिखकर जांच की बात कही है. जांच में पता चला है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फैसिलिटी मैनेजर गिरजा शंकर यादव द्वारा जरूरतमंद मरीजों से संपर्क कर अस्पताल के पीछे के रास्ते से मरीजों को डॉक्टरों के पास पहुंचा कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा रहा था. इस मामले से जुड़ा जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें संबंधित पीड़ित ने खुद को शहर के एयरपोर्ट रोड पर मरीज को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पीयूष के रिश्तेदार से 60,000 रुपये में मरीज को भर्ती करने का सौदा करते हुए सुनाई दे रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ऑडियो वायरल होने के बाद जब अस्पताल में जारी गोरखधंधा उजागर हुआ तो पता चला कि आरोपी गिरजा शंकर यादव किसी भी मरीज को अस्पताल के पीछे के रास्ते से पैसे लेकर डॉक्टरों की मदद से भर्ती करा देते थे. फिलहाल इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला भी कटघरे में बताए गए हैं. हालांकि मामला उजागर होने के बाद उनका कहना है कि इस मामले में जो ऑडियो आया था, उसके हिसाब से एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर प्रकरण दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,761 मौतें
ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री भी पहुंचे
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट भी हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों से बात कर विभिन्न तरह के दिशा निर्देश भी दिए. फिलहाल जिस तरह से इंदौर के विभिन्न सरकारी हॉस्पिटलों में विभिन्न तरह की समस्या सामने आ रही है. उससे निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई और ऐसे मामले सामने आ सकते हैं.