इंदौर। नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त इंदौर बनाने के लिए जिस पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया था, अब वहीं पॉलीथिन नगर निगम का सबसे बड़ा सहारा बना हुआ है. नगर निगम ने खुद इंदौर में प्लास्टिक बैन किया था, लेकिन राशन वितरण में अब उन्हीं थैलियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते नगर निगम द्वारा अनाज और भोजन के पैकेट बनवाए जा रहे हैं.
जिन प्लास्टिक की थैलियों को किया गया बैन, अब उन्हीं के सहारे निगम कर रहा राशन वितरण - नगर निगम इंदौर
इंदौर में नगर निगम द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला गया, पॉलिथीन थैलियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था. अब वहीं थैलियां नगर निगम का सहारा बनी हैं. इन थैलियों की मदद से अनाज और भोजन की पैकिंग की जा रही है.
अब इन थैलियों की कमी पूरी करने के लिए नगर निगम ने पॉलीथिन को दुकानों से निकालकर उनमें सामान भरने का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे इन्हें घर-घर आसानी से पहुंचाया जा सकें.
इन थैलियों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही नगर निगम ने कारोबारियों पर लाखों रुपए का जुर्माना ठोका था. अब उसी निगम के द्वारा भोजन के आर्डर घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं. हालांकि शुरुआती तौर पर नगर निगम ने अनाज-भोजन पैकेट अन्य थैलियों में पैक करना शुरू किए थे, लेकिन उनमें ज्यादा वजन हो जाने की वजह से फटने की शिकायतें सामने आने लगी. इसी के चलते अब नगर निगम इन प्रतिबंधित थैलियों का दोबारा उपयोग कर रही है.