इंदौर। जिले के कुख्यात भू-माफिया बॉबी छाबड़ा की रिमांड कोर्ट ने एक दिन के लिए बढ़ा दी है. जिससे पुलिस को और पूछताछ करने का मौका मिल गया है. वहीं बॉबी छाबड़ा को कई बीमारियां हैं. जिसके चलते कोर्ट ने बॉबी छाबड़ा के वकील के तर्कों से सहमत होकर उसे रिमांड के दौरान पौष्टिक आहार देने के आदेश दिए हैं.
भू-माफिया बॉबी छाबड़ा की बढ़ी एक दिन की पुलिस रिमांड, जेल में पौष्टिक भोजने देने के आदेश
इंदौर जिले के भूमाफिया बॉबी छाबड़ा की रिमांड एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. वहीं उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे रिमांड के दौरान पौष्टिक भोजन देने का भी आदेश दिया गया है.
एक दिन के लिए बढ़ी बॉबी छाबड़ा की रिमांड
बता दें कि कनाड़िया पुलिस बॉबी छाबड़ा से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जहां से एक बार फिर इंदौर की कनाडिया पुलिस को एक दिन का रिमांड मिला है.
बात दें कि बॉबी छाबड़ा पर जमीन कब्जाने के मामले में कई थानों में मामले दर्ज हैं. जिसके चलते पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:50 PM IST