मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीएड थर्ड सेमेस्टर के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, कॉलेज परिसर में हंगामा - गांधीनगर क्षेत्र

इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र में स्थित टैगोर महाविद्यालय में B.Ed थर्ड सेमेस्टर के छात्र ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की.

बीएड थर्ड सेमेस्टर के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Nov 9, 2019, 10:13 AM IST

इंदौर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित टैगोर महाविद्यालय में पढ़ने वाले B.Ed थर्ड सेमेस्टर के एक छात्र अजय मिश्रा ने आत्महत्या की कोशिश की. बीते दिन अजय मिश्रा अपनी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई, तब छात्र ने आत्महत्या की धमकी दी थी. आज सुबह अजय ने आत्महत्या की कोशिश की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला.

बीएड थर्ड सेमेस्टर के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश

वहीं छात्र के आत्महत्या करने के प्रयास की सूचना मिलने पर महाविद्यालय के छात्र टैगोर कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी, जिससे आहत होकर उसने ऐसा कदम उठाया. बताया जा रहा है कि छात्र अपनी मार्क्सशीट की मांग को लेकर परेशान था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया.

वहीं इस घटना के बाद उसे इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में ले जाया गया. जिसके बाद अजय के साथियों ने महाविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना लगते ही गांधीनगर पुलिस ने कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया. गांधीनगर थाना प्रभारी का कहना है कि बीते दिनों अजय ने एक आवेदन दिया था, जिसकी जांच की जा रही थी, उसी दौरान उसने आत्महत्या का प्रयास किया. कॉलेज प्रबंधन से भी पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details