इंदौर।शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. एक ओर डॉक्टर्स कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक रसूख रखने वाले डॉक्टरों को धमका रहे है. मंत्री सिलावट का नाम लेकर एक बीजेपी नेता ने सुविधा नहीं देने पर डॉक्टर श्रीवास्तव को फोन पर धमकी दी. नेता ने धमकाते हुए कहा कि कोरोना तो दो दिन का है बाकी दिन आपका अस्पताल यही रहेगा.
- नेता ने की थी आईसीयू बेड की मांग
दरअसल इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम लेकर एक बीजेपी नेता ने डॉक्टर श्रीवास्तव से फोन लगाकर आईसीयू बेड की मांग की. डॉक्टर ने आईसीयू बेड नहीं होने के कारण नेता को बेड के लिए मना कर दिया. डॉक्टर के मना करने पर गुस्साए नेता ने डॉक्टर को धमकी देते हुए कहा कि मैं मंत्री का प्रतिनिधि पप्पू शर्मा बोल रहा हूं, ये कोरोना तो 20 या 25 दिन रहेगा उसके बाद आपका अस्पताल और आप यही रहोगे. मंत्री का धमकी देते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने बचाव करते हुए कहा कि कार्यकर्ता परिजन के बिमार होने पर आक्रोश में है. हालांकि मंत्री ने मामले में जांच की बात कही है.